शादी मे दूल्हे से भी ज्यादा अच्छे लगोगे! Try this fashion tips. Wedding outfit

तो भाई, शादियों के सीजन में हम लड़कों की हमेशा यही कोशिश रहती है कि हम जिसकी भी शादी में जाएं, हम उसके अंदर अपनी पर्सनैलिटी का 100% दे सकें, फिर चाहे वो हमारे किसी क्लोज फैमिली मेंबर की शादी हो या किसी दोस्त या दूर के रिश्तेदार की शादी हो। अब देखो, शादी के एक दो महीने पहले ही सभी तैयारियां स्टार्ट हो जाती हैं, जिसकी वजह से हम बहुत कंफ्यूज हो जाते हैं कि हमें wedding outfit कैसे पहनने चाहिए, हमारे जूते कैसे होने चाहिए, और साथ में हमारा हेयर स्टाइल कैसा होना चाहिए।

Wedding outfit for men 
Wedding Grooming

अगर आपके भी किसी फैमिली मेंबर या किसी दोस्त की शादी आने वाली है और आप यही सेम सिचुएशन में फस रहे हो, तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए कंप्लीट गाइड होने वाली है, जिसके अंदर मैं आपको ग्रूमिंग के साथ-साथ आठ ऐसे मेहंदी हल्दी शादी और रिसेप्शन पार्टी आउटफिट्स के बारे में बताने वाला हूं जिन्हें पहनकर आप शादी के सभी इवेंट्स में सबसे ज्यादा स्टैंड आउट करोगे। बस आपको करना ये है कि आपको ये ब्लॉग पोस्ट आखिर तक बिल्कुल ध्यान से पढना है।

Wadding outfit tips

No.1 : तो सबसे पहले कुछ इंपोर्टेंट टिप्स के बारे में बात करते हैं जिन्हें आपको जरूर से फॉलो करना चाहिए किसी की शादी में जाने से पहले। तो सबसे पहली टिप आपको ये फॉलो करनी है कि आप शादी में जो भी आउटफिट पहनो, वो आपकी बॉडी के हिसाब से बिल्कुल फिट हो। बेसिकली जब भी हमारे किसी क्लोज फैमिली मेंबर की शादी होती है, तो हम अपने कपड़ों को रेडीमेड की बजाय उन्हें किसी टेलर से सिलवाना प्रेफर करते हैं, जो कि सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है। अगर आपके किसी क्लोज फैमिली मेंबर की शादी है, तो आपको ऐसा करना है क्योंकि ऐसा करने से टेलर हमारे कपड़ों को हमारी बॉडी के मेजरमेंट्स के अकॉर्डिंग स्टिच करता है, जिसकी वजह से वो पूरा आउटफिट काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है हमारी बॉडी के ऊपर।

Wedding outfit 
Outfit fitting

लेकिन हमारे फैमिली मेंबर की बजाय किसी दोस्त या दूर की शादी में जाना होता है, तो हम रेडीमेड कपड़ों को ज्यादा प्रेफर करते हैं, जो कि हमारे लिए सबसे अफोर्डेबल ऑप्शन होता है। अब इस कंडीशन में प्रॉब्लम यह होती है कि हम मार्केट से जो भी कपड़े खरीदते हैं, उनमें फिटिंग से रिलेटेड कोई न कोई दिक्कत जरूर रह जाती है, स्पेशली अगर आप एक पतले बंदे हो, तो ये प्रॉब्लम आपने जरूर फेस की होगी। अब इस प्रॉब्लम से बचने के लिए, जब भी आप किसी की शादी में रेडीमेड कपड़ों को खरीदो, तो आपको उन्हें पहनने से पहले अपनी बॉडी के हिसाब से किसी टेलर से फिटिंग करवा लेना है।

Wedding outfit

No.2 : दूसरी टिप ये है कि आपको शादी में अपने ग्रूमिंग को ऑन पॉइंट रखना है। जैसे शादी के 10-15 दिन पहले आपको ये डिसाइड करना है कि आप उस पर्टिकुलर शादी में हेयर स्टाइल कौन सा रखने वाले हो, ताकि आपको टाइम पर किसी भी तरह का कंफ्यूजन नहो। अगर इसका आपको कोई भी आईडिया नहीं है कि कौन सा हेयर स्टाइल शादी जैसे फंक्शन के लिए बेस्ट होगा, तो मेरी रिकमेंडेशन में आपके लिए ये चार हेयर स्टाइल सबसे बेस्ट ऑप्शन होंगे।

Best hair style for wedding

No.1 – side part

Side part hair style

No.2 – modern pompadour

Modern pompadour hair style

No.3 – textured quiff

Textured quiff hair style 
Wedding outfit

No.4 – crew cut

Crew cut hair style 
Wedding outfit for men

ये चारों हेयर स्टाइल्स अलग-अलग सभी फेस शेप्स के ऊपर अच्छे लगते हैं, तो आप इनमें से किसी भी हेयर स्टाइल को चूज कर सकते हो। हेयर स्टाइल को फाइनलाइज करने के बाद, आपको शादी से एक हफ्ते पहले अपने हेयर स्टाइल के हिसाब से अपना हेयर कट करवाना है और शादी के एक दिन पहले आपको अपनी बियर्ड सेट करवानी है।और अपनी आइब्रोज के मिडल वाले पार्ट को और अपने फेस के अनवांटेड हेयर्स को रिमूव करवाना है।और इसके साथ ही साथ, आपको अपने नाखून को भी कट करना है।और अगर आपकी खुद की शादी है, तो आपको शादी से कम से कम एक हफ्ते पहले अपना फेशियल स्टार्ट कर देना है। इन सभी ग्रूमिंग टिप्स को आपको जरूर से फॉलो करना है ताकि आप शादी वाले दिन बाकी लोगों से सबसे अच्छे दिख सको।

No.3 : तीसरी और सबसे इंपोर्टेंट टिप ये है कि आप एक अच्छी सी फ्रेगरेंस वाले परफ्यूम का जरूर से इस्तेमाल करो। जब भी हम शादी और रिसेप्शन जैसे स्पेशल एनवायरमेंट की बात करते हैं, तो हम लोगों का ज्यादातर फोकस हमारे कपड़ों पर होता है, जो कि ओबवियसली होना भी चाहिए क्योंकि सबसे पहले लोग हमारे कपड़ों को ही नोटिस करते हैं। पर ये चीज तब तक काम करती है जब आप लोगों से थोड़ा दूर खड़े रहते हो। बट जब भी आप लोगों के पास खड़े होते हो या किसी के सामने से गुजरते हो, तो उस पर्टिकुलर टाइम पर ये चीज बहुत ज्यादा

Wedding Grooming tips

जरूरी हो जाती है कि आप बेसिकली स्मेल कैसे कर रहे हो। अगर आपने कपड़े भी अच्छे पहने हैं, आपकी ग्रूमिंग भी ऑन पॉइंट है, बट आप सिर्फ एक परफ्यूम को लगाना भूल गए हो, तो जितना भी एफर्ट आपने अपने कपड़ों पर और अपनी ग्रूमिंग पर लगाया है, वो पूरा खराब हो जाएगा।

ये चीज मैं आपको अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से बता रहा हूं। मैंने ऐसे बहुत सारे लोगों को नोटिस किया है जो ऊपर से नीचे तक तो काफी अच्छे लगते हैं, बट जब वो पास आते हैं, तो वो बहुत खराब स्मेल करते हैं, जिसकी वजह से उनकी सारी पर्सनालिटी खराब हो जाती है। इसीलिए आपको मेक श्योर करना है कि आप अपने ग्रूमिंग और कपड़ों के साथ-साथ एक अच्छी सी फ्रेगरेंस वाले परफ्यूम का भी जरूर से इस्तेमाल करो।

Best parfum for wedding

No.1 Beardo god father

God father perfume review

No.2 Beardo dark side

Beardo dark side perfume review 
Beardo perfume

No.3 The men company, Black

The man company black perfume review
The man company perfume

No.4 Bella Vita luxury ceo

Bella Vita luxury CEO perfume

No 5 Fogg impressio scent

Fog impressio sent

Best wedding outfit for men

फाइनली अब बात करते हैं उन सभी wedding outfit के बारे में जिन्हें आप शादी में पहनकर काफी हद तक स्टैंड आउट करोगे। तो शादी का सबसे पहला फंक्शन जिसे हम लोग सेलिब्रेट करते हैं, वो होती है मेहंदी, जिसमें ओबवियसली आपको एक ग्रीन कलर के आउटफिट को वेयर करना होता है। जिसके लिए आप कुर्ता पजामा पहन सकते हो, जिसमें आपके कुर्ते का कलर या तो ऑलिव ग्रीन होना चाहिए या फिर बोटल ग्रीन होना चाहिए। ये दोनों कलर सबसे बेहतरीन ऑप्शंस होते हैं मेहंदी वाले दिन पहनने के लिए।और आपके लिए और भी अच्छा ऑप्शन होगा कि आप अपने कुर्ते को प्लेन की बजाय चिकन करी वाले फैब्रिक में लो, जो कि कुर्ते के सेम कलर की हो और उसके ऊपर किसी भी तरह का मिरर वर्क ना किया गया हो।

बॉटम में आप इस आउटफिट के साथ वाइट या ऑफ वाइट कलर का पजामा वेयर कर सकते हो। या इसके अलावा, आप वाइट या ऑफ वाइट कलर की चीनो पैंट वेयर कर सकते हो।और फुटवेयर में सबसे बेस्ट होगा कि आप इस आउटफिट के साथ ब्लैक या ब्राउन सैंडल्स वेयर करो या फिर ब्लैक या ब्राउन कलर के टसल लोफर वेयर करो।

और रही बात एक्सेसरीज की, तो उसके लिए आप सिंपली अपनी कलाई में एक ब्लैक और गोल्डन डाइल वाली एनालॉग वॉच पहन सकते हो। और आउटफिट को और भी इंटरेस्टिंग बनाने के लिए आप अपने गले में कोफ वाइट या बेज कलर का दुपट्टा डाल सकते हो। इस आउटफिट को आप मेहंदी के अलावा दिवाली और सगाई जैसे और भी काफी सारे फंक्शंस और फेस्टिवल्स के अंदर वेयर कर सकते हो।

दूसरा आउटफिट आप मेहंदी वाले दिनयह पहन सकते हो: कि आप एक ऑलिव ग्रीन याबोटल बॉटल ग्रीन कलर की शर्ट के साथ ब्लैक याबेज कलर की पैंट वेयर करो और फुटवेयर मेंब्लैक या ब्राउन कलर के लोफर वेयर करो औरएक्सेसरीज में आप सिंपली अपनी वही ब्लैकऔर गोल्डन डाइल वाली वॉच पहन सकते हो।

मेहंदी के बाद दूसरा फंक्शन जिसे हम लोग सेलिब्रेट करते हैं, वो होता है हल्दी वाला फंक्शन। जिसमें पर्सनली मैं आपको यहरिकमेंड करूंगा कि आप इस फंक्शन के लिए एक अफोर्डेबल रेडीमेड मस्टर्ड कलर के कुर्ता पजामा सेट को बाय करो क्योंकि हल्दी वाले दिन हमारे कपड़े बहुत ज्यादा खराब होते हैं, तो मेक श्योर आप इस पर्टिकुलर फंक्शन के लिए अपने कपड़ों पर ज्यादा खर्चा ना करें। आपके लिए सबसे बेस्ट होगा कि आप मार्केट से एक मस्टर्ड कलर के कुर्ता पजामा सेट को बाय करो जो आपको अराउंड 1000 से ₹1500 में मिल जाएगा, जिसे आप अपने किसी आसपास के टेलर से अपनी बॉडी के हिसाब से फिटिंग करवा सकते हो। इस कुर्ते पजामे के साथ आप चाहे तो एक ब्लैक कलर की नेरो जैकेट भी वेयर कर सकते हो, जो इसे थोड़ा प्रीमियम बना देगी। इस आउटफिट के साथ भी आप अपने वही ब्लैक या ब्राउन कलर के सैंडल वेयर कर सकते हो हो या उसकी बजाय ब्लैक या ब्राउन कलर के लोफर वेयर कर सकते हो। और एक्सेसरीज के लिए आप अपनी ब्लैक और गोल्डन डाइल वाली वॉच पहन सकते हो।

तीसरा और सबसे इंपोर्टेंट फंक्शन होता है शादी वाला दिन, जिसमें या तो हम लड़के की साइड से बारात लेकर जाते हैं या लड़की की साइड से बारात का वेलकम करते हैं। इस सिचुएशन में अगर आपके किसी बहुत क्लोज फैमिली मेंबर की शादी है, तो उसके लिए आप ये चार आउटफिट ऑप्शंस ट्राई कर सकते हो:

No.1 – sherwani indowestern.

No.2 – Jodhpuri suit.

No.3 – double breasted suit.

No 4 – three piece suit

No.1 – sherwani indowestern :

sherwani indowestern for men

इन चारों ऑप्शंस में से सबसे पहले इंडोवेस्टर्न शेरवानी की बात करूं, तो इसे आपको तभी पहनना है जब आपकी खुद की शादी हो या आपके सगे भाई-बहन, बहन चाचा या बुआ की शादी हो। और आपको ध्यान रखना है कि आप शेरवानी और जितने भी आउटफिट्स आप अपने किसी क्लोज शादी में पहनने वाले हो, उन्हें आप रेडीमेड की बजाय किसी अच्छे से टेलर से स्टिच करवाएं। शेरवानी या इंडोवेस्टर्न के कलर्स की बात करूं, तो रात की शादी के लिए आप ब्लैक, नेवी ब्लू, मरून या बॉटल ग्रीन कलर को चूज कर सकते हो। और दिन की शादी के लिए आप इन तीन कलर में से किसी एक शेरवानी को वेयर कर सकते हो, जिनके साथ बॉटम में आप पजामा धोती या सलवार पहन सकते हो। और फुटवेयर में आपको अपनी शेरवानी के साथ ब्लैक या ब्राउन कलर के लोफर्स पहनने हैं।

No.2 – Jodhpuri suit :

Jodhpuri suit for men

दूसरा आउटफिट यानी जोधपुरी सूट की बात करूं, तो ये भी काफी अच्छा ऑप्शन होता है अपने किसी क्लोज फैमिली मेंबर की शादी में पहनने के लिए, जो आपको काफी रॉयल और रिच वाइब देता है। इसे भी आपको अपनी बॉडी के हिसाब से स्टिच करवाना है किसी अच्छे से टेलर से। इसके साथ आप फुटवेयर में फॉर्मल शूज या लोफर वेयर कर सकते हो और एक्सेसरीज में आप इनके साथ एक ब्लैक और गोल्डन डायल वाली वॉच पहन सकते हो।

No.3 – double breasted suit :

Double breasted suit

तीसरा यानी डबल ब्रेस्टेड सूट की बात करूं तो यह मेरा पर्सनल फेवरेट आउटफिट है जिसे आप अपनी किसी क्लोज शादी में पहन सकते हो।इसमें आपके लिए ये तीन टाइप के डबल ब्रेस्टेड सूट वन ऑफ द बेस्ट ऑप्शंस होंगे वेयरकरने के लिए। जिनके अंदर आप बेस लेयर के लिए चाहे तो शर्ट पहन सकते हो। डबल ब्रेस्टेड सूट के अंदर बेस लेयर के लिए इस आउटफिट के साथ आप ब्लैक या ब्राउन कलर के फॉर्मल शूज या लोफर्स वेयरकर सकते हो, और एक्सेसरीज में आप एक ब्लैक और गोल्डन डाइल वाली वॉच पहन सकते हो।

No 4 – three piece suit :

Three piece suit for men

चौथा आउटफिट है थ्री पीस सूट, जिनके साथ आप सेम फुटवेयर और सेम एक्सेसरीज़ वेयर कर सकते हो।

तो ये वो चार wedding outfit हैं, जिन्हें आप अपने किसी क्लोज फैमिली मेंबर की शादी में पहन सकते हो। अब अगर बात करूं किसी दोस्त या दूर के रिश्तेदार की शादी की, तो उसमें आप ये दो आउटफिट्स वेयरकर सकते हो। जिसमें पहला है एक ब्लेजर, जिसके साथ आप ये सभी आउटफिट्स क्रिएट कर सकते हो, और दूसरा है कुर्ता पजामा, जिसके साथ आप सभी आउटफिट्स बना सकते हो।

शादी का चौथा और लास्ट फंक्शन होता है रिसेप्शन, जिसके लिए आप इन सभी आउटफिट ऑप्शंस को ट्राई कर सकते हो, जो आपको फोटो पर दिखाई दे रही है। आप इनका स्क्रीनशॉट ले सकते हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top