6 शर्ट जो हर लड़के के पास होनी चाहिए¡ Stylish shirt for men.

शर्ट हम सब पहनते हैं लेकिन कौन सी शर्ट पहनी है उसे कैसे स्टाइलिश करना है यह सब हमको नहीं पता इसीलिए इस ब्लॉग पोस्ट में आपको आज बताएंगे लड़कों के लिए बेस्ट शर्ट जो उसे पहनने से वह एकदम अट्रैक्टिव दिखेंगे उससे पहले हम आपको बताते हैं नॉर्मल मिस्टेक जो हम अपनी डेएली लाइफ में करते हैं.

अगर आपको stylish shirt for men में से कोई शर्ट पसंद आ जाती हैं और आप खरीदना चाहते हैं तो फोटो पर क्लिक करिए. इससे आप डायरेक्ट अमेजॉन की वेबसाइट पर चले जाएंगे

बेसिक स्टाइल मिस्टेक/ basic style mistake.

आपको कभी भी कैजुअल शर्ट को ऊपर तक बंद नहीं करना है ऊपर के कम से कम दो बटन खुले रखो उसे होगा यह की वी शेप बनेगा जिसे आपको शर्ट का बेटर लुक मिलेगा.

कैजुअल शर्ट पहनते हो तो हमेशा उसकी स्लीव को फोल्ड करना है अगर आप कंफर्टेबल नहीं हो तो कम-से-कम दो फोल्ड कर.

सकते हो इससे आप ज्यादा कैजुअल और रिलैक्स महसूस करोगे आपको हमेशा अपने शर्ट की लेयरिंग करनी है इससे आप क्लासी और अट्रैक्टिव देखोगे.

और आप जब भी शर्ट खरीदने जाए तो हमेशा कलर कॉन्बिनेशन का ध्यान रखें सही कलर आपको हैंडसम लुक देगा.

stylish shirt for men

1. Black shirt

Black shirt for men, black shirt 
Stylish shirt for men

जब भी आप ब्लैक शर्ट पहनते हो तो आप बहुत ज्यादा हैंडसम और अट्रैक्टिव दिखते हो ब्लैक शर्ट सभी तरह के लोगों पर अच्छी लगती है.

ब्लैक शर्ट के साथ आप ब्लैक जींस, व्हाइट जींस, और ग्रे जींस पहन सकते हो.

अगर आपको ब्लैक शर्ट के साथ डबल लेयरिंग करनी है तो आप ब्लैक शर्ट के नीचे वाइट टी-शर्ट पहन सकते हो.

2.henley t-shirt.

Henley shirts for men 
Henley shirts 
Stylish shirt for men

हेन्ली शर्ट बहुत ही ज्यादा अंडररेटेड शर्ट है इस शर्ट को ज्यादातर लोग पहनते नहीं है लेकिन यह शर्ट बहुत अच्छी लगती है आप ट्राई कर सकते हैं.

हेन्ली शर्ट को आप हाई स्लीव्स में पहन सकते हो यह बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश और कैजुअल लगता है.

हेन्ली शर्ट के साथ आप नॉर्मल जींस पहन सकते हो यह एक क्लासिक कोंबो है जिसे किसी भी इवेंट या त्योहार पर पहन सकते हैं

3.denim shirt.

Denim shirt for men 
Stylish shirt for men

डेनिम शर्ट को आप बहुत सारी जगह पर पहन सकते हैं चाहे वह कोई कैजुअल इवेंट हो या कोई ट्रेडिशनल इवेंट हो.

और साथ में डेनिम शर्ट को किसी भी उम्र के लोग पहन सकते हैं चाहे आप स्कूल में है, कॉलेज में है, या फिर ऑफिस में है यह शर्ट सभी उम्र के लोगों पर अच्छी लगती है.

डेनिम शर्ट खरीदते वक्त यह बात जरूर याद रखना कि अगर आपको इस शर्ट को 8 से 9 घंटे के लिए पहनना हैं तो इसका कपड़ा बहुत ही ज्यादा सॉफ्ट होना चाहिए और मटेरियल्स हाई क्वालिटी का होना चाहिए यही अगर आपको इसे तीन-चार घंटे के लिए पहनना है तो शायद वह क्वालिटी वह मटेरियल उतनी ज्यादा मैटर ना करें.

4.check shirt

Check shirt for men 
Stylish shirt for men and boys

चेक शर्ट की एक खास बात यह है कि आप इसे कभी भी स्टाइल कर सकते हैं इस स्टाइल करना है एफर्टलेस है.

   चेक शर्ट को आप स्कूल कॉलेज पर पहन सकते हैं यह आपको एक अट्रैक्टिव और हैंडसम लूक देगा.

  चेक शर्ट में कलर कॉन्बिनेशन बहुत मैटर करता है तो चेक शर्ट खरीदते वक्त यह ध्यान रखना.

  चेक शर्ट के साथ आप ब्लैक या ब्लू डेनिम जींस पहन सकते हैं. 

5.corduroy shirt.

Corduroy shirt for men 
Stylish shirt for men 
New style

अगर आप एक अलग तरह की शर्ट ट्राई करना चाहते हो तो आपको कोड कॉडरॉय शर्ट ट्राई करनी चाहिए इस शर्ट का फैब्रिक सबसे ज्यादा बेस्ट है जो दूसरी शर्टो की कंपैरिजन में ज्यादा प्रीमियम लुक देता है.

इसके अलावा कॉडरॉय शर्ट का फैब्रिक थोड़ा सा मोटा होता है जो पतले लोगों को जरूर ट्राई करना चाहिए कॉडरॉय शर्ट पतले लोगों को एक स्ट्रक्चर लुक देगा.

इस शर्ट को आप लेयर में टी-शर्ट के साथ पहन सकते हैं लेयर में यह शर्ट आपको एकदम प्रीमियम लुक देगा.

6. Urban shirt

Urban shirt for men 
Stylish shirt for men 
New shirt for men 
White shirt for men

अर्बन शर्ट सालों से पुरुषों की पसंदीदा शर्ट रही है, अर्बन शर्ट में बहुत ही बढ़िया पैटर्न होते हैं जो दिखने में अट्रैक्टिव लुक देते हैं.

अर्बन शर्ट को आप हल्के रंग के जींस के साथ ट्राई कर सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top