दिवाली आने वाली है मतलब की बहुत सारी दिवाली पार्टीया भी होगी, साथ में शादी की सीजन भी आने वाली हैं तो इसीलिए हमें बहुत सारे ट्रेडीशनल आउटफिट की जरूरत पड़ेगी. आज के पोस्ट मे हम आपको बेसिक लेकर प्रीमियम हर तरह के ट्रेडीशनल आउटफिट बताएंगे. और आप इस आउटफिट को मल्टीपल ऑकेजन पर पहन सकते हैं. साथ में हम आपको diwali kurta for men के बारे में भी बताएंगे.
Diwali outfit ideas
आपको एक वाइब्रेंट कलर का कुर्ता चुझ करना है, और इसे मिलते जुलते पजामे के साथ पहने.
अगर आप चाहे तो आप नेहरू जैकेट भी पहन सकते हैं नेहरू जैकेट को एक एक व्हाइट शर्ट और उससे मिलते-जुलते जींस पर ट्राई कर सकते हैं.
और हां यह बात याद रखना कि आप कपड़े कैसे भी पहेने, अगर उसके फिटिंग सही नहीं है तो कोई फायदा नहीं है इसीलिए सही फिटिंग चुने.
आपके कुर्ते की जो लेंथ है वह आपकी हाइट के हिसाब से होनी चाहिए, अगर आपकी हाइट बहुत लंबी है तो आपको लंबा कुर्ता पहनना चाहिए, नहीं तो आप यह ध्यान रखना की आपके कुर्ते की लेंथ आपकी घूटना(knees) के आसपास हो.
Diwali kurta for men.
1. लाल कुर्ता (red kurta)
यह कुर्ता बहुत ही प्यारा है और आप इसे किसी भी ट्रेडिशनल अल ऑकेजन पर पहन सकते हैं, एक कुर्ता बिल्कुल भी आपको हैवी फूल नहीं लगेगा.
और यह कुर्ता आपको रॉयल लुक भी देगा, क्योंकि red as a colour belong to royal family.
मजेदार बात तो यह है कि यह बहुत ज्यादा ब्राइट और चमकदार नहीं है यह बहुत ही हल्का सा रेड है जिसे कोई भी पहन सकता है.
इस कुर्ता की लेंथ हल्की सी छोटी है जो आपके घुटने के आसपास है तो एक सबसे बड़ा एडवांटेज यह हो जाता है कि आप इसे डेनिम जींस के साथ भी पहन सकते हैं.
अगर आपको एक कुर्ता खरीदना है तो आप कुर्ते के फोटो पर क्लिक करिए.
2. Very royal very simple this elegant golden kurta.
और यह कुर्ता बहुत ज्यादा लाउड गोल्डन नहीं है, जिसे आप किसी भी शादी या त्योहार पर पहन सकते हैं.
यह कुर्ता आपको लेयरिंग में बहुत ज्यादा मदद करने वाला है, जैसा कि आप फोटो में देख सकते हो कि कुर्ते पर डिजाइन नहीं है जो आपको एक इंटरेस्टिंग लुक देगा.
अगर आप इस कुर्ते को ब्लैक, या गोल्डन ज्वेलरी के साथ पहनोगे तो आपको प्रीमियम लुक देगा
यह कुर्ता आपको जरूर खरीदना चाहिए कुत्ता खरीदने के लिए फोटो पर टाइप कुर्ता.
3. नेवी कुर्ता
इस कुर्ते का कलर कॉन्बिनेशन बहुत ही बढ़िया है दिखने मेरी चालू लुक देता है जैसा कि आप फोटो में देख सकते हैं की गले की चारों ओर कॉपर कलर की एंब्रॉयडरी हो रखी है, और डिजाइन में भी है और साथ में एक टच है रेड का जो एक रॉयल लुक देगा.
बात करें इसकी फीटिंग की तो यह कुर्ता थोड़ा सा लंबा है तो आपको इसे थोड़ा सा कटवाना पड़ेगा.
यह कुर्ता आपके लिए परफेक्ट है for many occasions चाहे वह दिवाली के दिन पहनना हो, या फिर किसी क्लोज रिलेटिव की शादी में पहनना हो.
यह कुर्ता थोड़ा सा महंगा है पर यह खरीदने में worth it है, क्योंकि इस डिजाइन के आप दूसरे कुर्ते खरीदोगे तो वह आपको इससे भी महंगे पड़ेंगे.
अगर इस कुत्ते को आपको खरीदना है तो फोटो पर टाइप करिए
4. ओलिव कुर्ता
इसका बॉटम लेयर भी आता है वह भी सेम कलर का है
अगर आपको अपने आप को बहुत ज्यादा क्लासी और सरल रखना है तो इस कुत्ते को आप खरीद सकते हैं.
स्कूटी का कपड़ा काफी सॉफ्ट है यह कुर्ता दिखाने में भी शाइन है जो एक प्रीमियम लुक देगा.
आप इस कुर्ते को मल्टीपल कलर के साथ पहन सकते हो ए कुर्ता इजीली सारे कलर के साथ अच्छा लगता है.
वैसे तो ए कुर्ता सभी कलर के साथ अच्छा लगेगा लेकिन आप इस कुत्ते को ज्यादातर ग्रीन और वाइट कलर मैं पहन सकते हो और साथ में कभी-कभी जींस भी ट्राई कर सकते हो, हालांकि हम यही प्रेफर करेंगे कि आप इसे ट्रेडिशनल बॉटम वेयर के साथ ही पहने.
इस कुर्ते को खरीदने के लिए फोटो पर टाइप करिए
5. ब्लैक नेहरू जैकेट(black jacket)
वैसे तो ज्यादातर त्योहारों में हमें पूरा ब्लैक आउटफिट पहनना मना होता है लेकिन आप दिवाली पर ब्लैक आउटफिट पहन सकते हैं इसीलिए आप यह नेहरू जैकेट ट्राई कर सकते हैं.
इस नेहरू जैकेट को पहनने से आप बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव और हैंडसम दिखोगे.
इसकी डिजाइन आपको एकदम रोयल लुक देगी, और साथ में बटन भी छुपा रखे हैं ब्रांड ने.
नेहरू जैकेट ट्रेडिशनल ऑक्शन के साथ-साथ कैजुअल इवेंट्स पर भी पहन सकते हैं.
साथ में इस जैकेट को वेयर करना भी आसान होता है जो इसे धोने में, और सूखाने में आसान बनाता है.