अपने आप को अच्छा दिखाने के लिए आपको अपने शरीर के हिसाब से कपड़े पहनने पड़ते हैं और उसमें भी अगर आप स्किनी हैं तो अगर आपको कौन से कपड़े पहननेहैं, यह आपको ध्यान रखना है. तो में आपको आज बेस्ट Jeans for skinny men के बारे में बताऊंगा।
स्किनी भाइयों को यह चीज बहुत परेशान करती है। स्किनी भाई चाहे कितनी भी अच्छी पेंट पहन लें, वो उन पर सूट ही नहीं करती। बहुत से स्किनी भाइयों को पता ही नहीं होता कि वो जो पैंट पहन रहे हैं, क्या वो इनके लिए ठीक है और वो गलती से ऐसी पैंट खरीद लेते हैं, जिन्हें पहनने के बाद पूरा लुक खराब हो जाता है और वो लोगों के सामने अपनी हाइप नहीं बना पाते। लेकिन डोंट वरी, क्योंकि आज की इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको बिल्कुल डिटेल में बताने वाला हूं कि स्किनी भाइयों के लिए सबसे बेस्ट और सूटेबल पैंट्स कौन सी हैं,जिन्हें पहनने के बाद स्किनी भाई दूसरों के सामने तगड़े स्टैंड आउट कर सकें। साथ ही, आपको कुछ गलतियां बताने वाला हूं जो स्किनी भाई अक्सर करते हैं जिनके कारण उनका पूरा लुक खराब हो जाता है।
Fashion mistake for skinny men
सूटेबल पेंट्स के लिए सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि किस तरह की पैंट्स आपके लिए कंफर्टेबलहैं। इसे जरा इस एग्जांपल से समझो कि एक मोटे इंसान को अगर एक स्किनी जींस पहना दो, तो वो कैसा दिखेगा?ऑफकोर्स, वो ऑकवर्ड दिखेगा क्योंकि स्किनी जींस उसके लिए बनी ही नहीं है।
ये जीन्सजींस उसके पैरों से चिपक जाएगी और देखने में काफी ऑकवर्ड लगेगी। लेकिन अगर वो स्किनी जींस की जगह अपने साइज के हिसाब से वेल फिटेड पैंट्स को पहनता है, तो वो उसके साइज के हिसाब से भी ठीक होगी और वो पैंट उस पर सूट करेगी। सेम इसी तरह, आपको भी अपनी साइज के हिसाब से ही वेल फिटेड पेंट्स पहननीपहनताहै क्योंकि बहुत से स्किनी भाई गलती से इतनी पतली पैंट खरीद लेते हैं, जिन्हें पहनने के बाद वो काफी पतले लगते हैं। वहीं दूसरी तरफ, बहुत से स्किनी भाई बैगी और ओवरसाइज पैंट्स को पहन लेते हैं, जिनके कारण उनके कपड़े काफी खुले लगते हैं और वो काफी पतले लगते हैं। इसलिए आपको इन दो टाइप्स की पेंट्स को अवॉइड करना है।
तो चलो, अब आप यह जान लो कि आपको किस तरह की पेंट्स कोपहननाहै जो आपके साइज के हिसाब से वेल फिटेड हों और जिन्हें पहनने के बाद आप अट्रैक्टिव दिख सकें। तो एक से बढ़कर एक ऐसी फाइव पेंट्सहैं जो स्किनी भाइयों पर काफी बढ़िया सूट करती हैं।
Jeans for skinny men
1. स्ट्रेच पेंट्स (Stretch pants)
स्ट्रेच पेंट्स स्किनी भाइयों के लिए एक तोहफा हैं क्योंकि इतनी कंफर्टेबल पेंट मार्केट में आपको शायद ही मिलेगी।क्योंकि इस पेंट की खास बात यह है कि यह पेंट काफी लचीली होती है, जिसे आप अपने हिसाब से और आपके पैरों के हिसाब से यह पेंट आराम से एडजस्ट करसकतेहैं और आपको कंफर्टेबल फील देती है। अगर आप घर पर हों या आपको किसी लोकल जगह पर जाना हो, तो यह पेंट आपके लिए बेस्ट है। इन पेंट्स में पॉकेट्स भी होती हैं ताकि आप इन पेंट्स को अपने डेली लाइफ में आसानी से यूज कर सकें। साथ ही, यह पैंट एक्सरसाइज,योगा, जिम एंड स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए काफी पसंद की जाती है क्योंकि शरीर के मूवमेंट के हिसाब से यह पेंट खुद को स्ट्रेच कर लेती है और आपको कंफर्टेबल फील देती है।और यह पेंट मार्केट में काफी अफोर्डेबल प्राइस पर मिल जाती है।
2. कार्गो पैंट्स (cargo pants)
आपने कार्गो पैंट्स का नाम तो सुना ही होगा। वैसे इस पैंट को 1930 में इसलिए बनाया गया था ताकि सोल्जर्स इन पॉकेट्स में ज्यादा सामान कैरी कर सकें। लेकिन अब यह लोगों को बहुत पसंद आती है और यह पैंट अपनी पॉकेट्स के कारण काफी फेमस है। इसीलिए यह पैंट स्किनी भाइयों के लिए काफी इंपोर्टेंट बन जाती है क्योंकि इस पैंट को पहनने के बाद यह पैट आपको बहुत कंफर्टेबल फील देती है और इसकी ये सभी पॉकेट्स आपके पैरों में वॉल्यूम ऐड करते हैं, जिसकी वजह से आप इन पैंट्स को पहनने के बाद स्किनी नहीं दिखते और आपको इन पैंट्स में काफी बढ़िया लुक मिलता है। वैसे तो इन पैंट्स में डिफरेंट टाइप्स की फिटिंग होती है, लेकिन आपको इन पैंट्स को खरीदने से पहले अपनी फिटिंग जरूर चेक करनी है।
3. चीनोस पैंट्स (chinos pants)
चीनोस पैंट्स जो हर किसी को बहुत पसंद आते हैं और बाकी पैंट्स के मुकाबले इनकी लुक आउटस्टैंडिंग होती है।और ये हर पर्सनालिटी पर मस्त सूट करते हैं। साथ ही स्किनी भाइयों के लिए चीनोस काफी तगड़ी आइटम है। इसमें आपको ढेरों वैराइटीज के साथ ढेरों कलर्स मिल जाते हैं। इसमें आपको पूरी एंड यूनिक वाइब मिलती है और सबसे कमाल की बात तो यह है कि इसे पहनने के बाद आप स्किनी नहीं लगते।और साथ ही बाकी पैंट्स की तरह यह पैंट्स भी काफी कंफर्टेबल होते हैं और इसी वजह से यह पैंट हर एज के लड़कों के द्वारा काफी पसंद की जाती है। तो डेफिनेटली आप भी इन चीनोस को ट्राई जरूर करना।
4. लूज स्ट्रेट लेग जींस (Loose straight leg jeans)
जींस की कैटेगरी में बात करें तो स्किनी भाइयों के लिए स्किनी जींस सूट नहीं करती क्योंकि यह आपको स्किनी दिखाती है। लेकिन इसकी जगह आप लूज स्ट्रेट लेग जींस पहन सकते हो, जो आपके जांघों से लेकर पैर तक बिल्कुल स्ट्रेट होती है। जिसके कारण इसे पहनने के बाद देखने पर आपको काफी बढ़िया लुक मिलता है और यह पैंट एवरग्रीन है। मतलब आप इसे किसी भी ऑकेजंस पर आसानी से पहन सकते हो, जो आपके पैरों के साथ बिल्कुल सूट करेगी।
5. टोजर (Trousers)
टोजर पैंट का एक ऐसा वेरिएंट है जो सभी पैंट्स से आउटस्टैंड करता है क्योंकि इसे पहनने के बाद आपको एक अलग ही वाइब मिलती है और यह पैंट आपके पैरों को हाईलाइट करती हैं। वैसे तो यह पैंट आपने ऑफिस मीटिंग या किसी इवेंट में लोगों को पहने हुए देखा होगा, लेकिन यह पैंट स्किनी भाइयों के लिए भी काफी बढ़िया ऑप्शन है। अगर आप ट्रेंड या न्यू आइटम्स को ट्राई करने के शौकीन हो तो आप इस पैंट को ट्राई कर सकते हो। यह पैंट कंफर्टेबल और हल्की लूज होती है, जिसे पहनने के बाद आपको किसी तरह की टाइटनेस नहीं फील होती और आप इसमेंमें कंफर्टेबल महसूस करते हो।और इसी वजह से यह पैंटस्किनी भाइयों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है।
अब आपके ये पांचों पैंट्स कंप्लीट हो चुकी हैं। इन सभी पैंट्स का परचेसिंग लिंक आपको मिल जाएगा, जहां से आप इन पैंट्स को आसानी से परचेज कर सकते हो।